नेटवर्क मार्केटिंग में तेजी से टीम बनाने के 12 तरिके !

 

"तेजी से टीम बनाने के 12 तरीके " 

(Network Marketing Success Tips)


नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट से-लिंग में तेजी से टीम विल करने की 12 success Tips बताने वाला हूं इस पोस्ट में इन 12 Tips को अपना-कर डायरेक्ट से-लिंग और नेटवर्क मार्केटिंग में तेजी से टीम बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं तेजी से टीम बनाने की 12 Success Tips हिंदी में

डायरेक्ट से-लिंग एक बहुत ही अच्छा कॉन्सेप्ट हैं जिसमें जुड़-कर हम बहुत ही अच्छे इनकम और बहुत ही अच्छा Future बना सकते हैं

डायरेक्ट से-लिंग का Future क्या हैं इस बारे में मैं एक पोस्ट लिख चुका हूं आप उस-को भी पढ़ सकते हैं और डायरेक्ट सेलिंग की Future को जान सकते हैं समझ सकते हैं

अगर आप डायरेक्ट सेलिंग की फिल्में हैं तो आपके लिए टीम बनाना बहुत ही जरूरी हैं यही नहीं नेटवर्क मार्केटिंग में भी अच्छी टीम बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हैं

आज हम दुनिया की किसी फिल्म में चले जाए बिना एक अच्छा टीम बनाए उसमें हम सफलता और Success को हासिल नहीं कर सकते हैं

अगर आप एक ऑफ़िस चलाते हैं तो भी एक अच्छा टीम बनाना बहुत जरूरी हैं क्योंकि टीमों के बिना हम लंबी Success हासिल नहीं कर सकते हैं

इसलिए में  यहां 12 टीम बिल्डिंग Success Tips शेयर करने जा रहा हूँ  जिनसे आपको अपनी एक

अच्छा टीम बनाने में हैल्प मिलेगी 

1. हमेशा खुश और उत्साहित रहें ( Be Happy And Exited )

अगर आप एक अच्छी टीम बिल्ड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुश रहना होगा खुश रहने से जो भी आपके साथ रहेगा वह बहुत ही Impress होगा क्योंकि आज हर कोई किसी ना किसी टेंशन में रहते ही हैं

जो भी आपको देखेगा वह सबसे पहले आपके Happy Nature से impress होगा और कहां जाता हैं ना “First Impression Is the Last Impression”

जब आपका पहला Impression किसी पर अच्छा रहेगा तो वह आपसे मिलने झूलने  में ज्यादा टाइम नहीं लगाएगा

आपके हैप्पी नेचर की वजह से कोई भी न्यू मेंबर बिना जिजक  के अपनी प्रॉब्लम और डाउट्स आपके सामने रख पाएगा और आप आसानी से जान पाओगे के सामने वाला व्यक्ति क्या सोच रहा हैं

Happy रहे  हमेशा टाइम, ज्यादा फनी  ना बने अगर आप ज्यादा फनी  बनेंगे  तो सामने वाला

आपकी बातों को हंसी में टाल देगा इसलिए genuine happy रहें

2. नए व्यक्ति के लिए तैयार रहें (Be Prepared For new people)

दूसरा पाइंट किसी भी नए मैंबर से मिलने से पहले अपने आप को तैयार रखें, एक अच्छा टीम बनाने के लिए आपको पहले से ही तैयारी करके रखना होगा

खास करके जब भी हम नए मैंबर से मिलते हैं तो हमें इस बात की तैयारी करके रखना होगा के सामने वाले हमें क्या क्या प्रशन  पूछ  सकता  हैं ?

हर तरह के सवाल का जवाब आपके पास होना चाहिए आपको अपना बिजनेस प्लान या प्रजैंटेशन कितनी देर में पूरा करना हैं किस तरह से समझाना हैं सामने वाला जो प्रश्न करेगा उसका क्या जवाब  देना हैं

जो सामान्य तोर पर प्रश्न पूछे जाते है उसके उसके जवाब हमेशा अपने पास तैयार रखें साथ-साथ अपनी ड्रेस अपने कपड़े को एकदम परफेक्सट रखें ताकि नए मैंबर आपको देखकर इम्प्रेस  यानी आकर्षित हो सके क्योंकि “First Impression Is the last impression”

3. नए लोगो के साथ कॉन्फिडेंट के साथ मिले (Meet new people with Confidence)

जब भी हम किसी नये लोगो के साथ मिलते हैं तो हमें पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मिलना हैं क्यूंकि हमारे कॉन्फिडेंस को देखकर ही सामने वाला हमारे साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाता हैं वह देखता हैं कि आपके अंदर कितना कॉन्फिडेंस हैं, तो हम इनके साथ जुड़-कर यह काम को कर के  सफल हो सकते हैं,

इसलिए किसी भी नए लोग से मिलने से पहले और मिलने के बाद हमें अपने आप को 100% कॉन्फिडेंस के साथ मिलना हैं, और अपने बिजनेस प्लान को या अपने प्रजैंटेशन को भी पूरे कॉन्फिडेंस के साथ नए मैंबर या नए गेस्ट के सामने रखना है !

हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि किसी भी चीज या प्लान को बताने से पहले आपको खुद उस कंपनी का बिजनेस प्लान के बारे में पूरी तरह से जानकारी होना चाहिए इसके लिए आपको अपने प्लान की अच्छे से स्टडी करना बहुत ज्यादा जरूरी हैं तभी आप सामने वाले को अच्छे से समझा सकेंगे और उनको अपनी टीम में Join कर पाएंगे !

बिजनेस प्लान को लेकर जो भी सवाल होगा उस-को आप क्लियर कर पाओगे इसलिए अपने बिजनेस प्लान को पहले से ही अच्छे से स्टडी करके रखें

Note: अपने बिजनेस प्लान को बताते समय किसी भी झूठ का सहारा ना लें और गलत  कमेंटमैंट ना करें क्योंकि आपके  झूठ बोलने से या गलत  कमिटमेंट करने से सामने वाले को जब बाद में सच्चाई का पता चलेगा तो वह आप पर दोबारा कभी भी भरोसा या विश्वास नहीं करेगा इसलिए जो भी कंपनी कि सही चीज हैं सही जानकारी हैं सामने वाले को वही दीजिए गलत  कमेंटमेंट या झूठ ना बोले

4. नए व्यक्ति को Comfortable महसूस कराए (Make Him Comfortable )

जब कोई भी न्यू मेम्बर आपके साथ रहे उसे कंफर्टट्रेवल और रलेक्स फील्ड कराए और इस और में नया हैं आप उसके लिए अजनबी हैं उसे नहीं पता हैं कि आप क्या होगा या क्या बताए जाएगा इसलिए आप उससे कंफर्टेबल करने की कोशिश करवाएं कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए आप उनसे कुछ अपना पर्सनल बातें शेयर कर सकते हैं यह कोई jokes शेयर कर सकते हैं Opportunity बताने के पहले कोशिश करें कि उससे आप अच्छा Relation बना ले आपका उनसे एक अच्छा Relation बन जाए जिससे वह आपकी बातों और Feeling को आसानी से समझ पाएगा

5. गर्व के साथ अवसर योजना business plan की व्याख्या करें (Explain Opportunity Plan With Proudly)

कोई भी व्यक्ति किसी भी ऑर्डिनरी कंपनी या ऑर्डिनरी प्लान के साथ Join नहीं करना चाहेगा

कंपनी या कंपनी का प्लान स्पेशल हैं या ऑर्डिनरी हैं वह आपकी प्रजैंटेशन देने की तरीक़े पर निर्भर करता हैं कि आप सामने वाले के सामने अपने प्लान को किस तरह से दिखा रहे हैं

आप जितना गर्व के साथ अपना बिजनेस प्लान को सामने वाले को दोगे उतना ही अच्छी तरह से आपकी कंपनी का प्लान के साथ सामने वाला जुड़ना चाहेगा हमेशा याद रखें मार्केटिंग लाइन में स्पेशली नेटवर्क मार्केटिंग में आपको हमेशा 90% तक नेगेटिव रिज़ल्ट मिल सकता हैं

नए व्यक्ति अगर आपके साथ Join ना करें तो इससे परेशान होकर अपना कॉन्फिडेंस कम ना करें क्योंकि जो 10% तक रिज़ल्ट मिलेगा वह आपके काम के लिए काफी होता हैं

6. दोस्त के जैसा व्यवहार करें (Be a Friend Not boss )

आपके साथ जो भी Person हो या आपकी टीम का ही मैंबर हो या नए मैंबर हो उनके साथ एक दोस्त की जैसा व्यवहार करें खासकर नये मेम्बर के साथ एक अच्छा दोस्त की जैसा व्यवहार करें

उसे भरोसा दिलाना कि इस काम को करने में आप उनको सपोट करेंगे इस काम को करने के लिए आप उनकी हैल्प करेंगे चाहे वह सेल्स को बढ़ाने में हो या किसी मैंबर को प्लान देने में हो या टीम बिल्ड करने में आप उन्हें सपोट करेंगे उनकी हैल्प करेंगे ऐसा कहने पर और करने पर वह मैंबर आपके साथ लंबे समय तक रहेगा और जल्द ही वह आपकी तरह एक अच्छा लीडर बन जाएगा

7. कार्य में शामिल करें (Involve in the Work)

अगर नए मैंबर आपके साथ हैं तो उसे अपने साथ इंवॉल्व करें चाहे आप सेल्स प्रजैंटेशन दे रहे हो या बिजनेस प्लान के बारे में किसी से बात कर रहे हो, अगर वह नए मैंबर आपके साथ शामिल नहीं हो रहा हैं तो 2 मिनट रुक कर उससे बात करें क्योंकि उसे भी आगे यही काम को करना हैं अगर वह आपके साथ काम में शामिल नहीं होगा तो जल्दी वह बोर फील करेगा और वह काम को छोड़ देगा इसलिए उसे अपने साथ जोड़े रखे आप जो भी काम कर रहे हो बिजनेस को लेकर चाहे किसी को प्लान दे रहे हो या किसी से बिजनेस से जुड़े बात कर रहे हो उसे अपने साथ जरूर शामिल रखें

8. उसे सफलता के बहुत से उदाहरण दें (Give Him lots of example of success )

जब आप किसी नए व्यक्ति को अपने बिजनेस प्लान बता रहे हो उस समय बीच-बीच में उसे आपकी कंपनी के या आपके साथ के लोगों की Success के बारे में भी बताएं, उनका बैकग्राउंड बताएं उनकी Success स्टोरी बताएं और उन्हें विश्वास दिलाये कि वह भी इस बिजनेस को कर के Success हो सकता हैं सफलताओं को पा सकता हैं

9. उसे सफलता दिखाएं (Let him visualize)

जब आप किसी को बिजनेस की खूबिओं के बारे में बताओ तो सिर्फ यह नहीं बताओ कि आप ने किया हासिल किया हैं दूसरे लोगों ने क्या हासिल किया हैं उसे आप जो सफलता का एग्जांपल दिखा रहे हैं उसमें उसका भी होना बहुत जरूरी हैं जब तक वह अपने आप को सफलता होते हुए कल्पना नहीं करेगा तब तक उसके अंदर जैन होने की और Success होने का जज्बा पैदा नहीं होगा इसलिए उसे कल्पना करवाने की कोशिश करें कि वह भी इस बिजनेस में सफलता पा सकता हैं वह की Success के रास्ते पर चढ़ने वाला ही हैं

10.उसे एहसास करवाएं कि यह भी कर सकता हैं (Make him feel he can do this)

जब आप नए व्यक्ति को Comfortable feel करवा देते हो एक दोस्त की तरह पेश आते हो अपना बिजनेस प्लान अपॉर्चुनिटी के बारे में बता देते हो और उससे सफलता की कल्पना करवा देते हो तो उसके मन में एक ही डाउट और सवाल होता हैं कि क्या वह यह काम अच्छे से कर पाएगा अब आपको उसे समझाना पड़ेगा कि इस दुनिया में कोई भी सफल आदमी मां के पेट से ही सफल पैदा नहीं हुआ हैं चाहे वह दुनिया का सबसे बड़ा आदमी ही क्यों ना हो सब कुछ यहीं पर आकर सीखा हैं कई बार फेल भी हुआ हैं लेकिन कोशिश करते करते प्रैक्टिस करते करते सीखें हैं इसलिए कहते भी है "Practice Make man perfect" प्रैक्टिस करने पर ही लोग सफल होते हैं

11. उससे अपने सीनियर और साथ में काम करने वाले से मिलाएं (introduce with seniors and colleague) 

जब जब आदमी आपके साथ Join होने के लिए रेडी हो जाए या 50% भी कनवेंस हो जाए तो उसे अपने सीनियर और अपने साथ काम करने वाले से जरूर मिलाएं

इससे उस पर पौजीटिव इंप्रेशंस पड़ेगा कि उसके जैसा बहुत से लोग इसी तरह से काम कर रहे हैं अगर आपको डाउट हैं कि आप नये लोगो के कोई सवाल को Clear नहीं कर पाए हैं, तो सीनियर के सामने उस बात को जरूर निकाले शायद वो उसके सवाल को अच्छे से Clear कर दे जो आप नहीं कर पाए हो

Note: हो सके तो आप अपने सीनियर को पहले से ही बता दे कि आप नए व्यक्ति को उससे मिलवा-ने वाले हो ताकि सीनियर को बात करने और समझाने में आसानी हो

12. बात को पॉजिटिवली खत्म करें (Give positive close )

अपनी सारी प्लानिंग जो आपने की थी इंप्लीमेंट करने के बाद आखिर में नए व्यक्ति को पॉजिटिवली जॉइनिंग करवाएं, उनसे कोई नेगेटिव सवाल ना पूछना पॉजिटिवली बात को समझाना और उनको Join करना चाहिए अगर वह Join नहीं होते हैं तो उनसे पॉजिटिवली Relation बना के रखे उन्हें फोन करते रहे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजे फेसबुक के जरिए उनके टच  में रहना चाहिए इससे वह मैंबर आपसे जरूर जुड़ेगा ! 

तो दोस्तों यह था 12 Tips Network Marketing success Tips जिन-को अपना-कर आप एक अच्छा टीम बिल्ड कर सकते हो साथ में बहुत सारे लोगों को अपने टीम में Join करा सकते हो और उनको अपने जैसे या अपने से बेहतर एक लीडर बना सकते हो जिससे आपको एक अच्छा इनकम और टाइम फ्रीडम मिल सकते हैं !

यह जानकारी आपको जरूर अच्छा लगा होगा इन सारे टिप्पस को आप एक अच्छी टीम बनाने के लिए जरूर अपनाए साथ में इस पोस्ट को अपने टीम में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके पास भी तेजी से टीम बनाने का कोई टिप्पस हो जिससे आप तेजी से टीम बना रहे हो तो हमसे शेयर कर सकते हैं !

आपका कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !


================xxx================

दोस्तों इसी तरह के पोस्ट को देखने के लिए आप हमारे पोस्ट को फॉलो / और हमारे चैनल : 
को सब्सक्राइब करना न बूलिये I 
धन्यवाद
================xxx================
इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।

================xxx================

Comments

Popular posts from this blog

2020 के इस युग में मार्केटिंग कैसे करें ?

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव कैसे करें ?

नेटवर्क मार्केटिंग करने का सही तरीका