इस लॉकडाउन के समय किसे अपना कैरियर चुने ?

"क्या है एक बेहतर कैरियर?" Add caption अगर आप किसी से ये सवाल करेंगे तो ज्यादातर लोग का जवाब होगा कि ऐसा काम जो आपकी और आपके परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करे, वही है कैरियर। लेकिन हकीकत में एक ऐसा काम जो आपकी और आपके परिवार के आवश्यकताओं के साथ आपके और आपके अपनों के सपनों को भी पूरा करे, वो है कैरियर। क्या Carrier Without Money - एक बेहतर कैरियर है? क्या Carrier with Limited Money - एक बेहतर कैरियर है? क्या Carrier with No Security - एक बेहतर कैरियर है? क्या Carrier with Unlimited Money but No Time - एक बेहतर कैरियर है? मेरी समझ से कैरियर में होना चाहिए - मनचाहा पैसा, मनचाहा समय और पूरी सिक्यूरिटी। आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि जितनी चादर हो उतना ही पैर पसारना चाहिए। दुनिया में ऐसा कोई नहीं है, जिसका कोई सपना नहीं हो, पर वो जब अपना सपना पुरा नहीं कर पाते हैं तो हार मान कर अपने सपने को ही मार देते हैं। या युं कहें कि लोग अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में ही इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें तो याद भी नहीं रहता है कि उनक...