Posts

Showing posts from May, 2020

इस लॉकडाउन के समय किसे अपना कैरियर चुने ?

Image
"क्या है एक बेहतर कैरियर?" Add caption अगर आप किसी से ये सवाल करेंगे तो ज्यादातर लोग का जवाब होगा कि ऐसा काम जो आपकी और आपके परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करे, वही है कैरियर। लेकिन हकीकत में एक ऐसा काम जो आपकी और आपके परिवार के आवश्यकताओं के साथ आपके और आपके अपनों के सपनों को भी पूरा करे, वो है कैरियर। क्या Carrier Without Money - एक बेहतर कैरियर है? क्या Carrier with Limited Money - एक बेहतर कैरियर है? क्या Carrier with No Security - एक बेहतर कैरियर है? क्या Carrier with Unlimited Money but No Time - एक बेहतर कैरियर है? मेरी समझ से कैरियर में होना चाहिए - मनचाहा पैसा, मनचाहा समय और पूरी सिक्यूरिटी। आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि जितनी चादर हो उतना ही पैर पसारना चाहिए। दुनिया में ऐसा कोई नहीं है, जिसका कोई सपना नहीं हो, पर वो जब अपना सपना पुरा नहीं कर पाते हैं तो हार मान कर अपने सपने को ही मार देते हैं। या युं कहें कि लोग अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में ही इतने व्यस्त हो जाते  हैं कि उन्हें तो याद भी नहीं रहता है कि उनक

"जब हम आपके साथ हैं - तो डरने की क्या बात है ?"

Image
 "हम आपके साथ हैं - डरने की क्या बात है ?" हमारे देश में लोग 15000 रुपये की नौकरी के लिए 5,00,000 घुस देने को तैयार बैठे हैं लेकिन "खुद का व्यापार" कर पैसे कमाने के लिए कुछ भी कोशिश नही करना चाहते हैं, ऐसे में यह देश कैसे तरक्की करेगा? हम आपकी पूरी मदद करेंगे आपका अपना ब्यवसाय शुरू करने में. वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के.जब आपका कोई इन्वेस्टमेंट ही नहीं लग रहा है तो डरने की क्या बात है? आज ही हमसे कांटेक्ट करें और पूरी जानकारी लें. जैसा कि मेने आपको अपने पिछले पोस्भाट में बताया था कि भारत में लगभग 80 % लोग सिर्फ अपनी Basic जरुरतों को ही पूरा कर पाते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि सरकारी नौकरी लोगों को मिलती नहीं है और प्राइवेट नौकरी में तो बस खून चूसा जाता है और बस इतना ही पैसा दिया जाता है जिसमे की लोग बस अपना जरुरत ही पूरा कर सकें भारत में जितने बेरोजगार हैं उनमें से सिर्फ 2% को ही सरकार जॉब दे सकती है लेकिन बाकी 98% लोग इतना कोशिश करेंगे , इतना फॉर्म भरेंगे, इतने पैसे फॉर्म भरने के नाम पर गोवर्नमेंट को देंगे जितने में उन 2% लोगो को सरकार आराम

लॉक-डाउन के बाद नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?

Image
( "नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?" )  दोस्तों Network Marketing और Direct Selling आने वाले समय का बिज़नैस हैं और इस बारे में Full Details में  इस Article में बताने वाला हूँ ,   बहुत सारे लोग धीरे धीरे इस Concept से जुड़ रहे हैं और बहुत सारे लोग इस के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए इसके बारे में पूरी  जानकारी देने वाला  हूं, बात करने वाला  हूं इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग के  भविष्य के बारे में  इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?  दोस्तों डायरेक्ट सलिंग आने वाले समय का बहुत बड़ा बिज़नैस हैं शायद यह बात सुनने में अजीब  लगे लेकिन यह बात हकीकत हैं और यह हकीकत कुछ समय के बाद सभी लोगों के सामने होगा ! डायरेक्ट सलिंग  बिजनेस बहुत  बड़ा बिजनेस होगा और यह बात में कोई हवा में नहीं बता रहा हूं इस बात में 100% सच्चाई हैं Direct selling business आज पूरे दुनिया में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं और सभी महान ( Successful ) लोग इस बिजनेस की बारे में बहुत तारीफ  भी करते  हैं और अभी भी कर रहे  और आगे भी करेंगे  इसका कारण यह हैं के वो लोग इस Concept

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव कैसे करें ?

Image
एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव कैसे करें ? ?? Why Only Modicare ?? Points To Select A GOOD MLM Industry ऐसे तो नौकरी सभी करतें है या फिर करने के लिए मेहनत किये  जा रहे हैं कि किसी तरह एक नौकरी मिल जाए . लेकिन क्या सभी लोग अपनी उस 9 से 5 बजे वाली ड्यूटी से खुश है ? जवाब है =  नही,  अधिकांश लोग ऐसी नौकरी से संतुष्ट नही है। इसके बहुत से कारण है जैसे कि:- यदि सरकारी नौकरी मे हैं तो -  आज सरकारी नौकरी मिलना नाकों चने चबाने जितना मुश्किल है फिर भी लोग इसके लिए बहुत मेहनत किये जा रहे हैं। इसके लिए 5-10 लाख का रिस्वत भी कोई मांगे तो लोग देने को तैयार बैठे हैं। लोग सरकारी नौकरी मे अपनी जरूरतों जितना तो कमा ही लेते हैं या ज़्यादातर लोग अपनी जरूरतों को अपनी आमदनी के हिसाब से कम कर लेते हैं और उसी तरह जीवन यापन कर लेते हैं।  कितने लोग हैं जो सरकारी नौकरी मे हैं और अपना आलीशान घर, बड़ी गाड़ी और बैंक बैलेन्स आदि सब कुछ प्राप्त कर पाते हैं ?  सच यही है कि ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं और जो कर पाते हैं वो भी यदि बहुत ही ऊंचे पोस्ट पर नहीं हैं तो

2020 के इस युग में मार्केटिंग कैसे करें ?

Image
2020 के इस युग में मार्केटिंग कैसे करें ? आज के समय में पैसे खर्च कर व्यापार स्टार्ट करना तो बहुत आसान काम है, मुश्किल है तो आपकी सोच को लोगों तक पहुँचना और लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना. मार्केटिंग और प्रमोशन ही वह चीजें है, जिसके द्वारा आप अपना प्रोडक्ट और सेवाएँ लोगों तक पहुंचा सकते है और लोगों को इसके संबंध में जानकारी दे सकते है. वैसे तो मार्केटिंग के कई तरीके उपलब्ध है, परंतु आपको अपना व्यवसाय उसका आकार और प्रकार देखकर सही तारीका चुनने की आवश्यकता होती है. और कई हद तक आपकी मार्केटिंग का तरीका आपके बजट और आपके प्रोडक्ट या सेवा पर भी निर्भर करता है. मार्केटिंग   क्या   है  ? (what is Marketing) ? मुख्यतः मार्केटिंग वह तरीका है जिसके द्वारा लोग अपनी जरूरतों और इच्छाओ की पूर्ति के लिए आपके व्यापार से परिचित होते है. हमारे आसपास कई ऐसे उदाहरण मौजूद होते है, जिनमें लोगों के पास एक बहुत अच्छा बिज़नेस प्लान होता है, परंतु उसे सही मार्केटिंग ना मिल पाने की वजह से वह लोगों तक नहीं पहुँच पाता और असफल हो जाता है. आपको अपने व्यापार को सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि आ