लॉक-डाउन के बाद नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?

( "नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?" ) 




दोस्तों Network Marketing और Direct Selling आने वाले समय का बिज़नैस हैं और इस बारे में Full Details में  इस Article में बताने वाला हूँ ,
 
बहुत सारे लोग धीरे धीरे इस Concept से जुड़ रहे हैं और बहुत सारे लोग इस के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए इसके बारे में पूरी  जानकारी देने वाला  हूं, बात करने वाला  हूं इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग के  भविष्य के बारे में 

इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ? 

दोस्तों डायरेक्ट सलिंग आने वाले समय का बहुत बड़ा बिज़नैस हैं शायद यह बात सुनने में अजीब  लगे लेकिन यह बात हकीकत हैं और यह हकीकत कुछ समय के बाद सभी लोगों के सामने होगा ! डायरेक्ट सलिंग  बिजनेस बहुत  बड़ा बिजनेस होगा और यह बात में कोई हवा में नहीं बता रहा हूं इस बात में 100% सच्चाई हैं Direct selling business आज पूरे दुनिया में बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं और सभी महान ( Successful ) लोग इस बिजनेस की बारे में बहुत तारीफ  भी करते  हैं और अभी भी कर रहे  और आगे भी करेंगे  इसका कारण यह हैं के वो लोग इस Concept के  power को समझ चुके हैं और धीरे धीरे सभी लोग जागरूक हो रहे  हैं साथ में Direct Sale Business को पसंद भी कर रहे हैं,!

इस Concept के साथ जुड़ रहे  हैं लोग जितने जागरूक होंगे और जितने इस बिजनेस से लोग जुड़ेंगे उतना ही लोगो को इनकम होगा लोगों का Futureबेहतर होगा क्यूंकि यह बिज़नैस चलता हैं लोगो से इस बिजनेस के कारण लोगों को काम  मिलेगा लोगों को रोज़गार मिलेगा लेकिन इस बिजनेस में किसी का गुलामी भी नहीं करना होगा खुद का बिजनेस होगा और खुद का बिजनेस जितना Growth होगा इनकम भी उतना आयेगा


इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य के बारे में ( FICCI ) किया बताते हैं ?

FICCI के Full From हैं Federation Of Indian Chambers Of Commerce And Industry FICCI के मुताबिक डायरेक्ट सलिंग और नेटवर्क मार्केटिंग आने वाले दिनों में india में बहुत बड़ा  Industry, बहुत बड़ा बिजनेस होगा डायरेक्ट सलिंग FICCI  के रिपोर्ट की बात करे तो 2017 में Network Marketing और Direct Selling industry का size लगभग 10,000+ करोड़ का हैं, और हर साल इस बिजनेस की Growth पूरे देश में और भी बार रहा हैं पिछले 5 सालों में डायरेक्ट सलिंग बिजनेस लगभग 20% Growth किया हैं पूरे भारत में और इस Growth को देखते हुए FICCI के Analysis के अनुसार 2025 तक Network Marketing Business यानी MLM Industry लगभग 645 अरब रुपए (Rs 64,500 Crores.) का  बिज़नैस बन जायेगा इस बात से आप समझ सकते हैं कि आने वाला समय इस बिजनेस कि एहमियत कितनी बड जाएगी इसी कारण से आज बड़े से बड़े  Success लोग इस बिजनेस को पसंद कर रहे  हैं और इस Industry की तारीफ़ कर रहे हैं!

जरा इस विडियो को भी देखिये क्या कहते है अनुराग ठाकुर ( भारतीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री )  Direct Selling Business (प्रत्यक्ष बिक्री उद्योग का भविष्य और शक्ति) के बारे में :



Direct Selling Business की जरूरत और Benefits किया है  ?

दोस्तों आज पूरे देश के ज्यादातर  घरों में लोग परेशान  हैं और उसकी वजह हैं बेरोजगरी रोज़गार नहीं हैं लोगों के पास नौकरी नहीं हैं लोगो के पास पैसा नहीं हैं के वो कोई छोटा करोबार शुरु कर सके, छोटा कारोबारियों के पास ज्यादा  प्रौफिट नहीं हैं ज्यादा  सेल नहीं हैं बिजनेस पूरा खराब हो चुका हैं खाली बस बिजनेस ही अच्छा चल रहा हैं और उनके पास बड़े बड़े मशीन  से सामान तैयार हो रहा हैं जिससे ज्यादातर  लोगों को काम नहीं मिल रहा हैं और बेरोज़गारी बढ़ते जा रही हैं !

इसलिए आज पूरे देश में 100% लोगों में से लगभग 90% से 95% लोग परेशान  हैं, खास कर पड़े-लिखे नोजवान हैं बहुत ज्यादा पढाई करने पर भी नौकरी (Job) नहीं मिल रही  हैं ऐसे में लोगों को जरूरत हैं कोई रोज़गार की अवसर ( Opportunity ) की लेकिन हर जगह पर आज बहुत  सारे Competition हैं बहुत  सारे पैसे की जरूरत हैं बहुत सारे  Knowledge की जरूरत हैं और साथी साथ बहुत ज्यादा  riks भी हैं !

लेकिन ऐसे में Direct Sale Business लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर हैं इसमें Competition जितना ज्यादा  होगा लोगों को उतना ही अधिक रोज़गार मिलेगा इसमें ज्यादा  पैसे की भी जरूरत नहीं होती हैं, थोड़ा से  पैसो  से शुरु हो सकता हैं यह बिजनेस, इसमें लोगों को अपने जरूरत की चीजों को  खरीदना  होता  हैं और उसी से तैयार होता हैं एक बहुत  बड़ा बिजनेस और उसी से होता हैं बहुत  सारी  income bhi और भी बहुत सारे बैनिफिट भी !

डायरेक्ट सेलिंग की बात एक ही आर्टिकल में लिखने से आर्टिकल बहुत  बड़ा हो जायेगा और बहुत सारी बात किसी और पोस्ट में जरूर शेयर करूंगा |तो दोस्तों में उम्मीद करूंगा यह पोस्ट से आपको बहुत सारी  जानकारी मिली  होगी  डायरेक्ट सेलिंग के बारे में 

दोस्तों इसी तरह के पोस्ट को देखने के लिए आप हमारे पोस्ट को फॉलो / और हमारे चैनल : 
को सब्सक्राइब करना न बूलिये I 
धन्यवाद 

Comments

Popular posts from this blog

आखिर क्यों करना नही करना चाहिए मोदीकेयर ?

2020 के इस युग में मार्केटिंग कैसे करें ?

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव कैसे करें ?