"आइये जानते है सैनिटरी नैपकिन के बारे में"

"आइये जानते है सैनिटरी नैपकिन के बारे में" दोस्तों अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' आप सभी ने देखा ही होगा । जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोगों के बीच सैनिटरी पैड को लेकर चर्चा शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है। मालूम हो कि अगर सैनिटरी पैड का सही तरह इस्तेमाल न किया जाए, तो यह आपके सवास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। दोस्तों हर महिला मासिक चक्र से गुजरती है। पीरियड्स की अवधि हर महिला के लिए अलग-अलग हो मानी जाती है। इसमें ब्लीडिंग होना आम बात है। लेकिन कई महिलाएं हैवी फ्लो का सामना करती हैं। इस दौरान रक्त को सोखने के लिए सैनेटरी पैड का इस्तमाल किया जाता है और यह अलग-अलग साइज में आता है। डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक एक ही पैड लगाकार रखने से निचले हिस्से में पसीने और खून से नमी पैदा होती है। इससे आपको रैशेज और वैजाइनल इंफेक्शन का खतरा हो रहता है। कम फ्लो में 6 घंटे में पैड बदलना चाहिए और जिन महिलाओं को हैवी फ्लो होता है तो उन्हें बार-बार पैड बदलते रहना चाहिए। जो महिलाएं टैम्पोन का इस्तेमाल करती हैं उनको टैंपोन हर दो घंटे में बदल देना च...