"आइये जानते है सैनिटरी नैपकिन के बारे में"

"आइये जानते है सैनिटरी नैपकिन के बारे में"



दोस्तों अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' आप सभी ने देखा ही होगा । जबसे इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोगों के बीच सैनिटरी पैड को लेकर चर्चा शुरू हुई थी, जो अब भी जारी है। मालूम हो कि अगर सैनिटरी पैड का सही तरह इस्तेमाल न किया जाए, तो यह आपके सवास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं। दोस्तों हर महिला मासिक चक्र से गुजरती है। पीरियड्स की अवधि हर महिला के लिए अलग-अलग हो मानी जाती है। इसमें ब्लीडिंग होना आम बात है। लेकिन कई महिलाएं हैवी फ्लो का सामना करती हैं। इस दौरान रक्त को सोखने के लिए सैनेटरी पैड का इस्तमाल किया जाता है और यह अलग-अलग साइज में आता है। डॉक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक एक ही पैड लगाकार रखने से निचले हिस्से में पसीने और खून से नमी पैदा होती है। इससे आपको रैशेज और वैजाइनल इंफेक्शन का खतरा हो रहता है। कम फ्लो में 6 घंटे में पैड बदलना चाहिए और जिन महिलाओं को हैवी फ्लो होता है तो उन्हें बार-बार पैड बदलते रहना चाहिए। जो महिलाएं टैम्पोन का इस्तेमाल करती हैं उनको टैंपोन हर दो घंटे में बदल देना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक टैम्पोन लगा रहने से टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम(टीएसएस) हो सकता है। टीएसएस ऐसा सिंड्रोम है, जहां बैक्टेरिया शरीर के अंदर प्रवेश कर गंभीर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं। एक सर्वे के अनुसार, भारत में करीब 33.6 करोड़ लड़कियां और महिलाएं पीरियड्स से गुजरती हैं। इनमें से 12.1 करोड़ डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन (डीएसएन) का इस्तेमाल कर पाती हैं। इसका मतलब हर माह इस्तेमाल हुए करीब एक अरब से भी ज्यादा पैड फेंक दिए जाते हैं, जो कचरे के गड्ढों, सीवर या जल स्रोतों में जमा हो जाते हैं। तो जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी संख्या में जमा होना बड़े पैमाने पर पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित होते हैं। इसी सर्वे में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि डिस्पोजेबल सैनिटरी नैपकिन में 90 फीसद प्लास्टिक होता है। इसमें डाइऑक्सिन, फुरन और पेस्टीसाइड जैसे कई केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं।  बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर महिलाएं कपड़े से रक्त सोखती हैं। डॉक्टर की मानें तो, अगर इस कपड़े को अच्छी तरह धोकर और धूप में सुखाकर दोबारा इस्तेमाल नहीं किया गया तो आपको फंगल, रैशेज सहित कई स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है। तो दोस्तों आज आपके समक्ष में लाया हु मोदीकेयर का सनितरी सैनिटरी नैपकिन आइये जानते है इसके बारे में इस विडियो में मिस ईशा अरोरा जी के साथ !











================xxx================

दोस्तों इसी तरह के पोस्ट को देखने के लिए आप हमारे पोस्ट को फॉलो / और हमारे चैनल : 
को सब्सक्राइब करना न बूलिये I 
धन्यवाद
================xxx================
इससे पहले कि सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे।

================xxx================

Comments

Popular posts from this blog

आखिर क्यों करना नही करना चाहिए मोदीकेयर ?

एक अच्छे नेटवर्क मार्केटिंग का चुनाव कैसे करें ?

2020 के इस युग में मार्केटिंग कैसे करें ?